आंखों में तिरता है गाँव /सपनों में दिखता है गाँव
अलस्सुव्ह ही खाट छोड़ना
आलस की जंजीर तोड़ना
दुहना गैय्या भैस बकरिया
हार खेत से तार जोड़ना
हल कंधों पर ,चलते पाँव /हार खेत में दिखता गाँव
त्योहारों के रंग अनूठे
भेदभाव के दावे झूठे
दुःख में चीन भीत बन जता
सुख के राग फाग शुचि मीठे
वारी पर देता है दाँव / महा रास बन खिलता गाँव
अम्मा बापू दादा दादी
बसता उनमें काबा काशी
शहरी आवोहवा न पचती
लगता कूड़ा-करकट बासी
गड़ी नाल वो रुचता ठाँव /बातों में बतियाता गाँव
[भोपाल:२६.०४.०७]
No comments:
Post a Comment