बिटिया दामाद का शुभागमन
महक उठा सारा घर आँगन
पूरी बस्ती में खबर उड़ी
घर घर में उछली खीरपुरी
खुशियों के लग गए पंख
स्वागत में बज उठे शंख
कामकाज सब हुए ठप्प
सब ठौर हो रही गप्प गप्प
हैरान हुई दे दे दस्तक
तिल भर सिकन न आई मस्तक
मस्ती की छन रही भंग
टली बिदा उमड़ी उमंग
[भोपाल:१०.१० .०७]
No comments:
Post a Comment