मलयानिल कानों में कहती
मलयानिल कानों मे कहती
मेरी अम्मा सोनचिरैया
हात पकड़ते ही अम्मा के
सारा घर गम पीता
जैसे सूरज के ढलते ही
सारा जग तम जीता
अम्मा चलती घर चलता था
घर कश्ती की कुशल खिवैया
बात बतंगड़ जब बनती
कैसे दफना देना
छोटी बड़ी रंजिशों काविष
यों ही उतार देना
जो मागो सो वह देती थी
kaamdhenu kee वंशज मैया
कब कैसा रोना गाना
किसका क्या लेना देना
कितनासब समझाना
कब कितना जद जमीन
की सिर्जन्हारी
मेरी थी जसुदा मैया
आल चलन की कुशल चितेरी
उंगली उठ ना पाई
जद ज़मीन तन-मन से सींची
सौंपी खरी कमाई
जहाँ जरूरत जैसी होती
झटपट ढल जाती थी अम्मा
[भोपाल:०७.०८.०७]
No comments:
Post a Comment