भुत दिनों से गीत नहीं लिख पाया
राजनीति की उठा पटक में
नेताओं की है हठधर्मी
कभी दलों की अदलाबदली
कभी चुनावों की सरगर्मी
किस पर लिखूं लिखूं ना किस पर
माथा पच्ची ना कर पाया
लूटपाट बाज़ार गर्म है
तन्त्र मौन होकर बैठा
सरे आम इज्जत लुटती है
राजा घूमे ऐंठा ऐंठा
किसकी सुनूं सुनूं ना किसकी
तन मन घबराया चकराया
जिनके ओंठों की सच शोभा
उनको तों जीना दूभर है
रोजी रोटी कलम है जिनकी
निर्वासन उनके सिर पर है
गीत ग़ज़ल कविता चिल्लाती
आसमान को राज न आया
[भोपाल:२८.१२.०७ ]
No comments:
Post a Comment