राजनीति की उठापटक मे
नेताओं की है हठधर्मी
कभी दलों की अदला बदली
कभी चुनाबोँ की सरगर्मी
किस पर लिखूं लिखूँ ना किस पर
माथा पच्ची ना कर पाया
लूटपाट बाजार गरम है
तंत्र मौन होकर बैठा
राजा घूमे ऐठा एथा
किसकी सुनूँ ,सुनूँ ना किसकी
तन मन घबराया चकराया
जिनके ओठों की सच शोभा
उनका टू जीना दूभर है
रोटी रोजी कलम है जिनकी
निर्वासन उनके सिरपर है
गीत गजाल कविता चिल्लाती
आसमान को राज न आया
[भोपाल: २८. 12.07 ]
No comments:
Post a Comment