Welcome!

Monday, 3 March 2008

मौत का संदेश

जब जब मौत बुलाने आई
खिड़की से जब उसने झाँका
जीवन लेखा जोखा आँका
असमंजस झूले में झूली
बदला अंतर्मन का खाका
सिर धुन धुन कर फिर प्छ्ताई
दुःख को हरदम गले लगाया
सुख को कभी नहीं ठुकराया
शूल फूल तितली भौंरा -सा
जब जब जीवन गीत सुनाया
मगन हुई सुन सुन कविताई
सुख की नींद लोरियाँ गाती
आकर मौत मुझे समझाती
'अब तक नहीं लिखा वो लिखना
अपने कद से ऊंचा उठना
गूंजे चारों ओर बधाई
[भोपाल : 25 ०२.08 ]


No comments: