Welcome!

Sunday, 16 December 2007

गीत

बिन नागा के अम्मा बिटिया
गली गली की खाक छानती

पीड़ी दर पीड़ी का करजा
रबर सरीखा बढता जाता
अल सबेरे सुद्खोर का
नया तकाजा आता जाता
पाप- पुण्य पुरखों ने सौंपा
दुनिया उसको भाग मानती

नए साल का छोर न मिलता
नया कलेंडर घर में आता
किस्मत खोटी है kutiaa     कुतिय की
घर आँगन छोटा पड़ जाता
भिनर भिनर मक्खी से भिन्कें
फिर भी कोख न हार मानती

बापू रोज़न्दारी करता
छूंछे हाथ शाम घर आता
होश- हवास न उसको रहता
सारा घर भूखा सो जाता
कौन गली कूंचे में कचरा
धनियाँ सुखिया रह जानती

चोरी करता कोई बचपन
कोई हाथ पसारे फिरता
बिना मौत कोई मर जाता
हाथ पे हाथ धरे घरे रहता
मर-मर कर परिवार जी रहा
कचरा इन्कम पेट पालती

No comments: