उमर बड़ी है कविता छोटी
क्यों इतराते जय जय राम
चलने से पहले तैयारी
अगर नहीं कर पाये पूरी
अधकचरे संसाधन सारे
संकल्पों की मांग अधूरी
मंजिल तक कैसे पहुचोगे
जब सकुचाते जयजयराम
बम बारूद बिछी पग पग पर
बागुड लगी चाटने फसलें
पता नहीं है अपने ही कब
विष बुझे तीर तीखें उगलें
सोच समझ कर ताल ठोकन्ना
सब समझाते जयजयराम
घिसी पिटी भाषा लय स्वर गति
काम नही अब आने वाले
भानुमती के कुनवे की अब
गीत नही है सुनने वाले
पीर पराई ही पीने में
वे सुख पते जय जय राम
[भोपाल १५ नवम्बर २००८ ]
No comments:
Post a Comment