अभिनव सौ सौ बार बधाई
शैल शिखर पर चढ़कर तुमने
जैसे ही झंडा फहराया
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
लहर लहर त्यों ही लहराया
दशों दिशा गूँजी शहनाई
अभिनव तुमने सब दुनिया को
संपि अजब गजब थाती
जिद जुनून जज्बा के बल पर
सचमुच अबुझ जलाई बाती
जाग उठी सोयी तरुनाई
शिलालेख बन गया सदा को
इतिहास रचा अभिनव तुमने
धूमिल कभी न होने देना
भारत माँ के स्वर्णिम सपने
अम्र रहे अभिनव अगुवाई
[भोपाल:११.०८.०८]
-----------------------------
अभिनव बिंद्रा द्वारा बीजिंग ओल्य्म्पिक 2008 में निशानेबाजी की १० मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता में स्वर्ण
पदक जीतकर स्वर्ण बन गये .
No comments:
Post a Comment