चमत्कार
वैश्वीकरण
उदार बजरिया
बदल रहा है जगत नजरिया
नंग धड्न्गें जो रह करके
जंगल जंगल रहे भटकते
नून तेल लकड़ी चक्कर में
रहे रात दिन पैर पटकते
भावी पीढ़ी
चन्दा पर जा
निज परचम फहराय जबरिया …
जितने चतुर हुए मछुयारे
उनसे ज्यादा चतुर मछरियाँ
जहा कहीं भी जाल बिछे हों
सपनेहूँ ना गिनें ड गरियाँ
अब लगता है
बिलकुल ऐसा
दिल दिमाग की खुली किवरिया
चलता है सब उलटा पुलटा
शाश्वत सत्य लगें सब झूठे
पुरखे यदि आकर करके परखें
लगें नियम सब थोंथे ठूँठे
चकाचौंध हों
फिर यह सोचे
चमत्कार कर रहा सवरिया
[भोपाल :०१ . ०८ . २०१३ ]
वैश्वीकरण
उदार बजरिया
बदल रहा है जगत नजरिया
नंग धड्न्गें जो रह करके
जंगल जंगल रहे भटकते
नून तेल लकड़ी चक्कर में
रहे रात दिन पैर पटकते
भावी पीढ़ी
चन्दा पर जा
निज परचम फहराय जबरिया …
जितने चतुर हुए मछुयारे
उनसे ज्यादा चतुर मछरियाँ
जहा कहीं भी जाल बिछे हों
सपनेहूँ ना गिनें ड गरियाँ
अब लगता है
बिलकुल ऐसा
दिल दिमाग की खुली किवरिया
चलता है सब उलटा पुलटा
शाश्वत सत्य लगें सब झूठे
पुरखे यदि आकर करके परखें
लगें नियम सब थोंथे ठूँठे
चकाचौंध हों
फिर यह सोचे
चमत्कार कर रहा सवरिया
[भोपाल :०१ . ०८ . २०१३ ]